प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार, जीएम व डीआरएम का निरिक्षण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

– प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने आज कई जगहों पर निरीक्षण किया मुख्य रूप से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार,ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीआरएम दानापुर विनोद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कई स्टेशनों का निरीक्षण किया गया, दानापुर रेल मंडल के राजेंद्र पुल स्टेशन पर रुककर रेलवे के द्वारा जारी परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए सतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के निमित ये निरीक्षण चल रहा है, प्रधानमंत्री जी पूर्णियाँ से कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं जिसे लेकर उसके पूर्व यह दौरा किया जा रहा है, कहां क्या कमी रह गई है उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है, उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया आने वाले हैं जहां से वे ना सिर्फ पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे बल्कि कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे!

बाइट – सतीश कुमार, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड

Join us on:

और पढ़ें