पटना के बाढ़ में पति पत्नी का शव बरामद, दूसरे पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट!

SHARE:

:- रवि शंकरअमित/गोविंद कुमार!

-बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर से रीना नामक महिला के अपहरण का मामला उसके पति लोरिक कुमार ने 11सितंबर को बख्तियारपुर थाना में दर्ज करवाया था जिसमें सनोज कुमार नामक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाया गया था।। 12सितंबर को रीना और सनोज का शव अथमलगोला थाना क्षेत्र के सरिस्तापुर के धोबा नदी के किनारे देर शाम शव बरामद हुआ।सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग घटना स्थल की जांच की।प्रथम दृष्टया पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग मान रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजी है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।वही परिजनों का आरोप है कि दोनों पति पत्नी थे,महिला दो महीना पहले किसी और के साथ रहने लगी जिसको लाने सनोज गया था,वही पति पत्नी की हत्या कर शव नदी में फेक दिया गया! वहीं पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग व एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जबकी डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मची हुई है!

Join us on:

और पढ़ें