मधुबनी- बीस की सूत्री बैठक में उठे जनहित के मुद्दे, अधिकारियों को लगी फटकार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड जनसभा कक्ष में बीस सूत्री कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ठाकुर ने किया वही बैठक का संचालन उदय राय ने किया।
बैठक में प्रखंड स्तर की जनसमस्याओं को प्रमुखता से रखा गया। जिस में आधार कार्ड को लेकर आए दिन हो रहे दिक्कत, समय पर राशनकार्ड बनवाने में आ रही समस्या, आवास योजना, महिला संवाद, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों को ड्यूटी करना, सरकारी डॉक्टर द्वारा निजी क्लीनिक में कार्य करना, दाखिल-खारिज की समस्या,आंगनबाड़ी की समस्या, नल जल की समस्या, बिजली विभाग की अनियमितता, पशुओं को समय पर टीका (वैक्सीन) नहीं मिलना, विद्यालयों में व्याप्त समस्या, मरिज को एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होना तथा प्रखंड में अग्निशमन केंद्र की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

अधिकारियों को फटकार

बैठक के दौरान खजौली विधायक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ने पशु चिकित्सक की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि समय पर पशुओं को वैक्सीन उपलब्ध कराना अनिवार्य है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खाद दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

बैठक में खाद दुकानदारों की मनमानी का भी मुद्दा उठाया गया। बैठक में ये भी चर्चा हुआ कि दुकानदार स्टॉक से अधिक खाद बेच रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच कर दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विकास योजनाओं पर जोर

बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इसलिए आधार कार्ड से लेकर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और आवास योजना जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने पर भी बल दिए जाने पर चर्चा किया गया।

बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बैठक मे उठाए गए सभी मुद्दों पर विभागवार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान समय पर हो सके।
बैठक में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अंचलाधिकारी पूजा कुमारी,थानाध्यक्ष विकास कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय ठाकुर,उपाध्यक्ष उदय राय, वीरेंद्र झा उर्फ नूनू झा, विधायक प्रतिनिधि संजय महतो,चिकित्सा प्रभारी मानी भूषण यादव सहित पंचायत से आये जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Join us on:

और पढ़ें