रिपोर्ट- सुमित कुमार!
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर के तारापुर आर.एस. कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मान सह विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों ने शक्ति प्रदर्शन किया। नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों से अधिक रही, जिससे सम्मेलन का माहौल और भी जोशपूर्ण बना।
सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने किया।
विधायक राजीव कुमार सिंह ने सभी पार्टी के आया अतिथियों का अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्वलित कर किया गया ।
मंच पर जदयू के केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, भाजपा के पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल, विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता, पूर्व मंत्री डॉ. अशोक कुमार, प्रमोद पासवान, हिमांशु पटेल, नीलिश कुमार सिंह, सौरभ निधि, कुमार प्रणय, दिलीप रंजन, मुकेश मांझी, सुरेंद्र यादव, विकास सिंह सहित विभिन्न दलों के प्रदेश और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 2005 से पहले और बाद का बिहार अलग है। नीतीश कुमार ने जनता की समस्याओं को दूर कर राज्य को विकास की राह पर लाया है।
बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि सड़कों, पुलों, चेकडैम, स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल कॉलेज और धार्मिक स्थलों का तेजी से विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है।
विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा गंगा का पानी हनुमना डैम और खड़गपुर झील तक पहुंचाने और सुलतानगंज एयरपोर्ट की स्वीकृति को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
विधानसभा के सचेतक सह विधायक ई. शैलेन्द्र ने कहा कि पांच दलों का अटूट गठबंधन है और राजीव कुमार सिंह ने क्षेत्रीय विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है।
सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को मोदी, नीतीश, चिराग, जीतनराम और उपेंद्र कुशवाहा का प्रतिनिधि मानकर भारी बहुमत से जिताएं और बिहार में सुशासन और विकास की डबल इंजन सरकार को दोबारा स्थापित करें।




