राघोपुर से निर्दलीय चुनाव की तैयारी में जुटे राजकुमार राय की पटना में गोली मारकर हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना में बुधवार देर रात हुई राजकुमार राय उर्फ आला राय की हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। राजेंद्र नगर टर्मिनल इलाके के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत गली नंबर 17 में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पीड़ित की पहचान राजकुमार राय उर्फ आला राय के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले थे। वे राजनीति और जमीन कारोबार से जुड़े थे और राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।

हमले में 5-6 राउंड गोली चलाई गई, पुलिस ने 6 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। पूर्वी पटना के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या की जांच हर पहलू से की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस जमीन विवाद और राजनीतिक रंजिश जैसे एंगल से जांच कर रही है।

इस घटना ने पटना की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आरजेडी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।

Join us on: