:- रवि शंकर अमित!/बबलू राय!
बेगूसराय में एक बार फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपए नगद की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा पंचायत की है। पीड़ित सीएसपी संचालक विपिन कुमार पंजाब नेशनल बैंक का फ्रेंचाइजी चलते हैं। उन्होंने बताया कि आज जब वह पैसे लेकर अपने सेंटर पर जा रहे थे इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और हथियार दिखाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अपराधियों ने विपिन कुमार के बैग में रखे ढाई लाख रुपए लूट लिए एवं मौके से फरार हो गए। उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पीड़ित सीएसपी संचालक ने मटिहानी थाने में लिखित रूप से अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।