पटना- बाढ़ में मोबाइल चोरी करते युवक धराया, लोगों ने पुलिस को सौंपा!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित /गोविंद कुमार

रंगे हाथ चोर गिरफ्तार, जमकर पिटाई

-बाढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित जय मां काली काम्प्लेक्स में जय हो मोबाइल वाला दुकान से स्क्रीन टच मोबाइल चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौपा है। दुकान में चोरी करते युवक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवक दुकानदार के हटते ही काउंटर से मोबाइल पाॅकेट में रखता दिख रहा है जिसके बाद दुकानदार को युवक पर संदेह हुआ और वह अपने काउंटर से मोबाइल गायब देखा। जिसके बाद दुकानदार ने युवक से पूछताछ की उसके पास से मोबाइल बरामद कर पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है की इस दौरान चोर की जमकर पिटाई भी की गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दुकानदार के अनुसार युवक पहले भी दो बार दुकान से मोबाइल की चोरी कर चुका है। युवक शुभम राज, लखीसराय का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं ऐसे चोरी के मामले को लेकर अन्य दुकानदार भी हरकत में आ गए है मौके पर आसपास के दुकानदार की जमा हो गई।

Join us on:

Leave a Comment