शुक्रवार की देर रात रोड एक्सीडेंट में एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की देर रात रोड एक्सीडेंट में एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटपोखर गांव के निवासी बर्मदत्त पांडेय के 50 वर्षीय पुत्र अनिल पांडेय है। वहीं घटना को लेकर मृतक के बेटे छोटू पांडेय ने बताया कि किसी काम को लेकर जगदीशपुर के नारायणपुर गए थे। काम पूरा होने के बाद जब वापस लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद शुक्रवार की रात अनिल पाण्डेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान अनिल पांडेय की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मच गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Join us on:

Leave a Comment