बाढ़- किसानों की समस्या होगी खत्म, निर्माण कार्य में भी आयेगी तेजी – एसडीएम!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बाढ़ – अब किसानों के साथ साथ विकास कार्यों पर लगी बाधा खत्म होगी। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के सरहन डैम और बरसात की पानी से पूरा टाल इलाका जलमग्न होगया है।किसानों का सैकड़ों बीघा खेत जल जमाव से खेती के लायक नहीं रहा।जल्द पानी निकासी को लेकर अनुमंडल सभागार में sdm, एनटीपीसी के अधिकारी और किसानों की संयुक्त बैठक हुई।वही एनटीपीसी से निकलने वाली ऐस(राख)को ले जाने वाले रास्ते को भी ठीक करने पर बात हुई ताकि बिहार में चल रही कई विकास की योजनाओं पर ग्रहण नहीं लगे।sdm चंदन कुमार ने बताया कि सैकड़ों किसान प्रभावित है उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े बड़े हूयूम पाइप लगाया जाएगा जिससे पानी निकले।करीब 12 गांव के किसान इस समस्या से परेशान है।वहीं पानी निकासी के रास्ते हाइवा के द्वारा एनटीपीसी का राख जाना है जिसकी कई पुल और सड़क निर्माण में जरूरत है उसका भी कार्य किया जाएगा ताकि विकास कार्य नहीं रुके।किसानों से सहमति के बाद काम जल्द शुरू करने पर सहमति बनी।

Join us on:

Leave a Comment