संवाददाता :- विकास कुमार!
– खबर सहरसा से है जहाँ पुलिस लाइन केंद्र में पुलिस कर्मियों के बीच बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के पुलिस बलों ने भाग लिया. इस मौके पर कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सहित तीनो जिले के S.P. भी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर कोसी रेंज के डीआईजी ने कहा कि कोसी रेंज के तीनों जिले सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिसकर्मियों की टीम तैयार करके इस प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन केंद्र में किया गया है. विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस बलों के लिए यह आयोजन किया गया है ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़े और आपस मे कम्पीटिशन हो. पुलिस में फिटनेस का बहुत बड़ा रोल होता है और खेल से फ़िटनेस होता है और इससे बेहतर माहौल भी बनता है.




