रिपोर्ट – संतोष तिवारी
बिहार के मुजफ्फरपुर में चेन स्नैचिंग के दौरान अपराधियो ने सैनिक को मारी गोली..घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती..
सैनिक की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़कर जमकर की पिटाई..
लोगो ने दौरा दौरा कर लाठी से की पिटाई..
पीटपीट कर किया लहूलुहान..जैतपुर का मामला..
मुजफ्फरपुर में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा है..हत्या छिनतई की घटना से लोग दहसत में रहते हैं..
जिले के जैतपुर इलाके में बुधवार को चेन छिनतई के दौरान सैनिक को अपराधियो ने गोली मार दी.. इसमें सेना के जवान अभिषेक सिंह गोली लगने से घायल हो गए. सैनिक की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधी से भिड़ गई..एक अपराधी को पकड़ लिया..हल्ला सुन पर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े.. इसके बाद एक अपराधी को पकड़ा गया..आक्रोशित लोगों ने पकड़ाए अपराधी को जमकर पिटाई की..लाठी से पिट पिट कर लहूलुहान कर दिया..महिला ने भी हेलमेट से जमकर पिटाई की.पिटाई होता देख मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई..लोगो ने पुलिस को सूचना दिया..
सूचना मिलते ही एसडीपीओ सरैया और जैतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की.. घायल सैनिक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा.ग्रिफ्तार अपराधी की पहचान कुढ़नी निवासी जवाहर भगत का पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है.. पुलिस घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है..पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है..




