पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट
पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन आज होने जा रहा है। यह ट्रायल रन मेट्रो डिपो के अंदर लगभग 500 मीटर पटरी पर किया जाएगा, जहां मेट्रो की सुरक्षा और कार्यक्षमता की जांच की जाएगी। इस दौरान केवल पटना मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहेंगे और मीडिया को जाने की अनुमति नहीं होगी।
यदि यह ट्रायल रन सफल रहता है, तो इसी हफ्ते मीडिया के सामने मेट्रो का ट्रायल रन कराया जा सकता है। इसके बाद, सितंबर के अंत तक पटना मेट्रो का संचकलन शुरू करने की योजना है। पटना मेट्रो का पहला चरण न्यू आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक चलेगा, जिसमें पांच स्टेशन शामिल होंगे।




