रिपोर्टर : शुभम सिन्हा!
भोजपुर जिला स्थित समाहरणालय सभागार में मंगलवार को प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान लिपिक और परिचारी के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मंत्री ने स्वयं पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार पारिवारिक कठिनाइयों को देखते हुए योग्य आश्रितों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने आशा जताई कि नए नियुक्त कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। इस दौरान 146 अनुकंपा के आधार पर आश्रितों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है। वहीं कार्यक्रम के दौरान भोजपुर डीएम के साथ आरा सांसद सुदामा प्रसाद, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, बक्सर आरा एमएलसी राधा चरण साह मौजूद थे। वहीं आश्रितों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खुशी चेहरे पर साफ दिख रही है।




