पिक अप और सीएनजी ऑटो में भीषण टक्कर,एक की मौत चार जख़्मी, हालत गंभीर!

SHARE:

रिपोर्ट – सुमित कुमार

पिक अप और सीएनजी ऑटो में आमने-सामने टक्कर। एक की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल।सभी लखीसराय जिले के सूर्यगढा थाना क्षेत्र के रहनेवाले है।

मुंगेर: मंगलवार को मुंगेर लखीसराय राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर सुंदरपुर के पास पिकअप और सीएनजी ऑटो की आमने समाने की जबरदस्त टक्कर हो गई इस घटना ऑटो पर सवार 7 लोग में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया ।वही पिकअप चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद हेमजापुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। घायल सभी लोगो को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल लाए। जहां चिकित्सकों ने लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के हुसैना निवासी अंजनी झा को मृत घोषित कर दिया जबकि ऑटो चालक भोला झा और सुलो पासवान को गंभीर चोटे लगी है, वही विनोद पासवान और गणेश यादव को भी शरीर के कई हिस्से में चोटे लगी है। इलाज कर रहे चिकित्सको ने बताया की सुलो पासवान को सबसे ज्यादा चोटे लगी है और गम्भीर है।

घटना की जानकारी देते हुए गणेश यादव ने बताया की हमलोग सभी कीर्तन गाते है वही सोमवार को कीर्तन गाने के लिए ऑटो से सात लोग बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल गए थे । मंगलवार की सुबह कार्यक्रम खत्म कर ऑटो से हमलोग घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से चला रहे ऑटो चालक भोला झा ने सामने से आ रही पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी ,ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही हेमजापुर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले आई है और पिकअप चालक फरार है।उन्होंने बताया की तेज रफ्तार से वाहन चलाने के क्रम में दोनो वाहन में आपस में भिंडत हुई है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें