शंखनाद सुपर 40 में देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार!

1 मोदी ने जिनपिंग को भारत आने का न्योता दिया,आतंकवाद से लड़ने में चीन का साथ मांगा;एक मंच पर दिखे मोदी और पाकिस्तानी पीएम

2 मोदी पहले दिन जिनपिंग से मिले,आज पुतिन से मुलाकात,रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर चर्चा हुई;SCO समिट में भी शामिल हुए

3 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई

4 गडकरी बोले:धर्म-काज से मंत्री-नेता को दूर रखें, जहां घुसते हैं,आग लगाते हैं;धर्म की आड़ में राजनीति समाज के लिए नुकसानदायक

5 अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस अब पूरी तरह से सस्पेंड,₹8700 तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट की बुकिंग पर भी रोक लगी,अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला

6 UK को कपड़ा बेचकर अमेरिकी घाटे की भरपाई करेगा भारत,FTA से भारत को ब्रिटेन के ₹2.02 लाख करोड़ के मार्केट में मौका मिलेगा

7 समुद्र में युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने में जुटी नौसेना,2 पनडुब्बी सौदों पर भारत जल्द कर सकता है करार

8 उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों के साथ डिनर करेंगे PM मोदी,9 सितंबर को होगा मतदान

9 भारत ने बनाई पहली स्वदेशी जल-घुलनशील खाद,चीन से आयात पर निर्भरता होगी कम

10 आज से कर्नाटक और तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति,कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

11 फडणवीस सरकार गोलियां चलाए तब भी नहीं हटेंगे,मराठा आरक्षण पर आर-पार के मूड में मनोज जरांगे

12 रामायण निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का हुआ निधन,84 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

13 हरियाणा में अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर-15 दिन में 4 जिलों में बादल फटा,130 मौतें;सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी

14 अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप,20 की मौत की खबर,पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके;केंद्र जमीन के 160km नीचे था

15 सीमा विवाद से ऊपर रहें रिश्ते,पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अहम बातचीत…चीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

16 जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी कार्रवाई,2 आतंकवादी गिरफ्तार;राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

17 ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर नवारो को अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताया बेलगाम तोप,भारत विरोधी बयानबाजी पर की आलोचना

18 पीएम मोदी से मिलने के बाद जिनपिंग ने कहा:ड्रैगन और हाथी अब आ जाएं साथ

19 पीएम मोदी ने कहा, “तीसरे पक्ष के नजरिये से भारत-चीन रिश्तों को न देखें”

20 अवैध मतांतरण के खिलाफ आज विधानसभा में बिल पेश करेग की राजस्थान सरकार

21 तेल कंपनियों ने घटाई कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत,घरेलू गैस के दाम जस के तस

22 SCO समिट में पाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री का नया ड्रामा,पुतिन को देख दौड़े शहबाज

23 अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप,9 लोगों की मौत,कई घायल…दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके

24 रावी में फंसे NDRF कर्मियों को वायुसेना ने बचाया,एक पहिए पर हेलिकॉप्टर टिकाकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

25 प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों से की मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

26 एससीओ समिट से पहले बोले पुतिन,सबसे बेहतर दौर में रूस-चीन संबंध,ब्रिक्स को मजबूत करने पर कर रहे काम’

27 हरियाणा में 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी,CM का विदेश दौरा कैंसिल;अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द;अंबाला में नेशनल हाइवे धंसा

28 पंजाब CM ने PM से 60 हजार करोड़ मांगे,बोले:प्रति एकड़ 50 हजार देने को तैयार;केंद्र मदद करे,3 लाख एकड़ फसल डूबी

29 अनिल विज बोले:PM की मां का अपमान देश नहीं सहेगा,राहुल-तेजस्वी की चुप्पी मतलब सहमति, अंबाला में विरोध जुलूस निकाला

30 मन की बात’ के 125वें एपिसोड में PM Modi का राष्ट्र से संवाद;UPSC,प्राकृतिक आपदाओं और खिलाड़ियों का किया जिक्र

31 निर्णय से खफा अभ्यर्थी पहुंचे आरपीएससी मुख्यालय,हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में डबल बैंच में जाने की बात कही

32 लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट,4 लोगों की मौत, 10 घायल

33 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025: सात्विक-चिराग को कांस्य पदक,सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी ने दी मात

34 IMD ने J-K के पहाड़ी इलाकों में क्लाउड बर्स्ट-फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की

35 खराब मौसम के कारण श्री विजयपुरम जाने वाली एअर इंडिया फ्लाइट चेन्नई डायवर्ट

36 भारत ने टैरिफ घटाने का प्रस्ताव दिया है:डोनाल्ड ट्रंप

37 US सेना संग ‘युद्ध अभ्यास 2025’ के लिए भारतीय सेना का दल अलास्का रवाना

38 कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग से इस्तीफा दिया

39 पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ साउथ दिल्ली स्थित निजी फार्महाउस में शिफ्ट हुए

40 लखनऊ:योगी कैबिनेट की बैठक कल,संभल हिंसा न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश होगी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें