रिपोर्ट- निभाष मोदी
71 फिट का अदभुत कांवर लेकर कांवरिया हुए रवाना
भागलपुर आस्था के कई रूप होते है और लोग उसे अलग अलग तरीकों से प्रकट भी करते है भागलपुर सुल्तानगंज के अविरल धारा का जल लेकर भारी संख्या मे कांवरिया देवघर बाबाधाम जाते ही है पर भागलपुर के कहलगावं से भी उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर भारी संख्या मे काँवरिया दुमका के बाबा बासुकीनाथ जाते है इस दौरान लोग शिविर लगाकर काँवरियों की सेवा करते है आपको बतादे की यहाँ तरह तरह के कांवर भी अपने साज सज्जा के कारण आकर्षण का केंद्र बना रहता है ऐसे ही कुछ भक्त है जो 71 तो कोई 51 फिट का काँवर लेकर बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए प्रशासन की और से भी यहाँ सुरक्षा के व्यापक इन्तेजाम किये गए है
बाइट— सेवा शिविर के सदस्य
बाइट— Si कहलगावं थाना. रामानी




