मुंगेर -हवेली खड़गपुर – तारापुर मुख्य मार्ग में पानी की तेज धार से दो जगह बहा डायवर्सन,यातायात पूर्ण से बंद!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

– हवेली खड़गपुर – तारापुर मुख्य मार्ग में पानी की तेज धार दो जगह बहा डायवर्शन , यातायात पूर्ण से बंद।एक छोर में फंसे पशुपालक नहीं पहुंच पा रहे घर , एसडीएम ने संबंधित विभाग को जल्द डायवर्शन निर्माण का दिया निर्देश।

बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लगातार हो रही बारिश के कारण खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर दो जगह डायवर्शन बह गया। महकोला बासा के पास गुहिया नदी और नगर क्षेत्र के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी पर बने डायवर्शन तेज पानी के दबाव में बह गए। इसके कारण हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच यातायात पूरी तरह बंद हो गया। लोगों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर ग्रामीण सड़कों से आना-जाना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग इस मुख्य सड़क पर पुलों का निर्माण करा रहा है। यातायात बाधित न हो, इसके लिए कई जगह अस्थायी डायवर्शन बनाए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी ने कमजोर डायवर्शन बनाए थे। तेज बहाव में वे टिक नहीं पाए।ताजपुर के पास गुहिया नदी पर बने चेक डैम का निर्माण कृषि कार्य के लिए किया गया है। पानी के अधिक दबाव के कारण गेट को पूरी तरह खोल दिया गया, जिससे नदी में तेज बहाव आ गया और डायवर्शन बह गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर गेट नहीं खोला जाता तो खेतों में लगे धान के बीज डूब जाते। कई किसानों के धान के बीच पानी के कारण बर्बाद हो गए। महकोला गांव के पशुपालक हरिलाल बिंद, महेंद्र बिंद और अनिल बिंद जानवरों के साथ बासा पर थे। रात में डायवर्शन बहने से वे घर नहीं लौट पाए। वे रात से दूसरी तरफ फंसे हैं। कपड़े और खाना घर में ही रह गया। ना कुछ पहन पा रहे हैं, ना खा पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द डायवर्शन बनाया जाए ताकि वे घर लौट सकें।डायवर्शन टूटने से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। सीतूहार के किसान सुनील मंडल, अनिल मंडल, विवेक कुमार समेत अन्य ने बताया कि खेतों में पानी भर गया है। सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं। सब्जी तोड़कर बाजार भी नहीं ले जा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि एजेंसी मजबूत डायवर्शन नहीं बना पा रही है। हल्के पानी के दबाव में भी डायवर्शन बह जाता है। इससे बार-बार परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं इस मामले में निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री ने बताया कि जबतक पानी बंद नहीं होगा तब तक डायवर्शन बनाना मुश्किल है।पानी की धार तेज होने की वजह से डायवर्शन बह गया है।इसको बनाने में समय लगेगा।

वहीं हवेली खड़गपुर एसडीम राजीव रौशन ने फोन पर बताया कि डायवर्शन बहने की वजह से यातायात बंद है।हम पीडब्लूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द डायवर्शन बनाने का अनुरोध किया है ताकि हवेली खड़गपुर – तारापुर मुख्य मार्ग पर पुनः सुचारू रूप से वाहनों का परिचालन शुरू हो सके।

Join us on:

Leave a Comment