रिपोर्ट- अमित कुमार!
SSB की बड़ी कार्रवाई: 14 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 6709 किलो नशीली खेप जब्त — मानव तस्करी के 209 पीड़ित भी मुक्त
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर — सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं, मानव तस्करी और विदेशी घुसपैठ के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
SSB सीमांत मुख्यालय, पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्जवल ने कर्पूरी ठाकुर सदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि:
जनवरी से जुलाई 2025 तक SSB ने
– 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनमें 08 चीनी, 03 बांग्लादेशी, 1-1 कनाडा, यूक्रेन और सेनेगल से हैं।
– 6709.759 किलो नशीले पदार्थ जब्त किए गए, जिनमें गांजा, चरस, अफीम, ब्राउन शुगर और स्मैक शामिल है।
– 153 तस्करों की गिरफ्तारी की गई है।
मानव तस्करी के 108 मामलों में
– 209 महिलाओं व बच्चों को बचाया गया, जिनमें 97 मानव तस्करी के शिकार थे।
फर्जी नोटों की बरामदगी में ₹1.10 लाख की नकली करेंसी जब्त की गई।
गंगा नदी में 12 लोगों की जान बचाई गई और 2 शव बरामद किए गए।
नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन के दौरान
– 38 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
निशीत कुमार उज्जवल, महानिरीक्षक, SSB पटना के अनुसार –
“भारत-नेपाल सीमा पर हमारी सतर्कता लगातार बनी हुई है। मादक पदार्थों की तस्करी, विदेशी घुसपैठ, नकली करेंसी और मानव तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”
इस बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर SSB की सक्रियता और सीमा सुरक्षा की प्रतिबद्धता सामने आई है।
ज़्यादा अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।




