रिपोर्ट- अमित कुमार!
गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई — गांधी मैदान SHO राजेश कुमार निलंबित, IG जितेंद्र राणा ने दी सख्त चेतावनी
एंकर न्यूज बाइट
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है — गांधी मैदान थाने के SHO राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) जितेंद्र राणा ने की है।
IG जितेंद्र राणा ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई गोपाल खेमका हत्याकांड के दौरान पुलिस की लापरवाही और गंभीर चूक के कारण की गई है।
उन्होंने कहा कि SHO ने घटना के बाद त्वरित और आवश्यक कार्रवाई नहीं की, जिससे अपराधियों को फायदा मिला और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे।
IG राणा ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि पूरे पुलिस महकमे के लिए एक सख्त संदेश है।
जो भी SHO या पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेंगे, उन पर भविष्य में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: जितेंद्र राणा, IG पटना
“कोई भी SHO अगर अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाएगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई तय है। ये कार्रवाई एक मिसाल है।”
घटना से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…




