:- रवि शंकर अमित!
– बेगूसराय के बरौनी प्रखंड अंतर्गत नूरपुर फोकनिया पूर्वी भाग में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) वजाहत अली फारूखी को काम में लापरवाही और गलत सूचना देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर की गई जांच में वजाहत अली को दोषी पाया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित गलत जानकारी साझा की और कार्य में निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत व्यवहार किया। इसके बाद जिला समाहरणालय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएलओ के निलंबन और प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की गई। हालांकि निलंबन के बाद वजाहत अली फारूखी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।क्योंकि उन्होंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी।
बाइट- वजाहत अली फारुकी, शिक्षक




