रिपोर्ट- अमित कुमार!
“चुनाव से पहले कर्ज लेकर घी पीने की तैयारी” — मुख्यमंत्री पर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का तीखा हमला
कहा — नीतीश कुमार अचेत अवस्था में, हर बिहारी पर ₹25,000 का कर्ज लाद दिया गया है
राज्य में बिहार सरकार द्वारा 16 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेने के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेज हमला बोला है।
शक्ति यादव ने कहा:
“मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और चुनाव से पहले कर्ज लेकर घी पीने की तैयारी कर रहे हैं।
राज्य पहले ही 30 हजार करोड़ रुपये के कर्ज तले डूबा है, और अब हर बिहारी के सिर पर करीब 25 हजार रुपये का बोझ लादा जा रहा है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि:
“मुख्यमंत्री अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की घोषणाओं की नकल कर रहे हैं।
और उनके चार कंधाधारी सलाहकार उन्हें गलत होमवर्क दे रहे हैं।”
राजद ने इसे चुनावी स्टंट बताते हुए सरकार की आर्थिक नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आगे की प्रतिक्रियाओं के लिए बने रहिए




