ओड़िशा से आई भक्तों की टोली ने भक्तिभाव से भरा माहौल!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी

ओड़िशा से आई टोली ने भक्तिभाव से भरा माहौल जदयू महिला प्रदेश महासचिव अर्पणा ने बाबा अजगैबीनाथ में उठाया गंगा जल, बोले भक्त झूमते-गाते पहुंचेंगे बैद्यनाथ धाम

भागलपुर सावन का छठा दिन है और सुल्तानगंज का माहौल पूरी तरह भोलेनाथ की भक्ति में रंगा नजर आ रहा है सुल्तानगंज स्टेशन से लेकर गंगा घाट और पूरा कच्ची कांवरिया पथ बोल बम के जयघोष और शिव भजनों से गूंज रहा है।इसी बीच एक विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब ओड़िशा के कटक से आई लगभग 250 भक्तों की टोली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सभी श्रद्धालु पीले वस्त्रों और पारंपरिक लाल साफे में भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए इस टोली ने बाबा अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरा और बैद्यनाथ धाम की ओर पैदल यात्रा शुरू की।इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव एवं गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अर्पणा कुमारी ने भी चाचा मंडली के साथ मिलकर बाबा अजगैबीनाथ धाम में जल उठाया इसके बाद वह बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुईं कटक ओडिशा से आई चाचा मंडली के साथ जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी ने अजगैबीनाथ धाम में जल भरा और बाबा धाम के लिए रवाना हुईं।श्रद्धालुओं ने बताया कि वे 1989-90 से हर साल इस पवित्र यात्रा पर आते रहे हैं। उनका कहना है हम भगवान जगन्नाथ की धरती से बाबा बैद्यनाथ की धरती पर आए हैं पूरे रास्ते झूमते-गाते हम बाबा का आशीर्वाद लेने चलेंगे।इस टोली ने अपने भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया जिससे हर कोई भावविभोर हो उठा महादेव की महिमा में लीन यह दृश्य सावन की आस्था और परंपरा का जीवंत प्रमाण बना

बाइट –कमड़िया उड़ीसा

बाइट –कमड़िया उड़ीसा

Join us on:

Leave a Comment