रिपोर्ट- निभाष मोदी
भागलपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा एकानवें बिहार राज्य सीनियर जूनियर एथलेटिक्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दो हजार पच्चीस के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर द्वारा खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया था।जहां खिलाड़ी के साथ साथ खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी सम्मानित कर एसोसिएशन द्वारा एक नया आयाम दिया है वहीं भागलपुर जिला के खिलाड़ियों ने सोलह गोल्ड मेडल, आठ सिल्वर और पांच ब्राउज मेडल जीतकर तैईस वर्ष की महिला विजेता और अठारह एवं चौदह साल की बालिका ने उप-विजेता हासिल कर भागलपुर का नाम रौशन किया है जिसको लेकर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा भागलपुर के हबीबपुर मुख्य कार्यालय में सभी विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन ने खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए सम्मानित किया है।वहीं सम्मानित समारोह कार्यक्रम में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष जेड हसन के अलावा, उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे
बाइट–जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष,जेड हसन
बाइट–उपाध्यक्ष, शिशुपाल भारती




