जहानाबाद- कड़ी सुरक्षा के बीच ली जा रही सिपाही भर्ती परीक्षा!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केदो पर केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित सिपाही की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई सिपाही परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय एवं आसपास के इलाके में बनाए गए 13 परीक्षा केदो पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को ग्रहण तलाशी के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी 9:30 बजे सुबह से परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा केदो पर कराई गई 10:30 बजे तक पर्वेश हुई। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं एसपी विनीत कुमार दलबल के साथ विभिन्न परीक्षा केदो का मुआयना किया।
वही सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने पहुंचे विभिन्न जिले के अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर गहन तलाशी के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा है अभी तक सारा व्यवस्था ठीक है प्रश्न पत्र लीक नहीं हो हम लोगों की यही चिंता है परीक्षा केंद्र पर उपस्थित शिक्षक ने बताया कि केंद्रीय चयन आयोग एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जो भी व्यवस्था की गई है केंद्र पर इसे परीक्षार्थी संतुष्ट हैं सभी परीक्षा केदो पर जैमर के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है परीक्षार्थियों को तलाशी लेकर ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति है ।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल जैमर की स्थिति सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। साथ ही उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।
सभी परीक्षार्थियों से अपील है कि वे बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है

Join us on:

Leave a Comment