मुजफ्फरपुर में बैंक से दस लाख की लूट..बाइक सवार तीन अपराधियो ने तीन मिनट में दिया वारदात को अंजाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक से दस लाख की लूट..बाइक सवार तीन अपराधियो ने तीन मिनट में दिया वारदात को अंजाम..ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने गन पॉइंट पर लेकर वारदात को दिया अंजाम..पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद..
गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ का मामला
मुजफ्फरपुर के बेरुआ स्थित ग्रामीण बैंक से हथियार से लैस बाइक सवार बेखौफ तीन अपराधियों ने 3 मिनट में 10 लाख रुपए लूट लिया.. अपराधी बैंक में घुसते ही ग्राहक और तीन बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर ले लिया.. द उन्हें दीवार की ओर मुंह करके खड़ा कर दिया..कैश काउंटर और कैश बोर्ड खुलवाकर रुपए झोला में भरकर फरार हो गया.. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की ..इसमें सीसीटीवी में तीनों अपराधी दिखे एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था.. दूसरा गमछा से मुंह बांधे हुए था. और तीसरा मास्क लगा रखा था .अपराधी बैंक में घुसे तो चौकीदार भी बैंक के अंदर ही था.. घटना के समय बैंक में एक बुजुर्ग ग्राहक और तीन बैंक कर्मी थे सभी को गन पॉइंट पर लेकर घटना को अंजाम दिया गया
ग्रामीण बैंक लूट का सीसीटीवी सामने आया है फुटेज में दिख रहा है कि बैंक के अंदर पहले दो अपराधी पहले प्रवेश करते है..एक लाल शर्ट पहने और सर में टोपी पहने हुए है दूसरा हेलमेट पहने हुए है..दोनो के हाथ मे हथियार है..दोनो हथियार निकालकर गन पॉइंट पर ग्राहक और बैंक कर्मी को लेते है..फिर तीसरा अपराधी गर्दन में गमछा लपेटे हुए आता है हाथ मे छुरा लेकर गार्ड को सटा कर अंदर ले जाते दिख रहा है..दस लाख रुपिया झोला में रखकर फरार हो जाता है।ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि ग्रामीण बैंक से दस लाख की लूट हुई है..तीन अपराधियो ने वारदात को अंजाम दिया है..सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है..

बाइट-राजेश सिंह प्रभाकर,ग्रामीण एसपी

Leave a Comment

और पढ़ें