रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर की प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक पीआरएस की निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर के हत्या कर दी है. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामराजी रोड मुहल्ले का बताया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. घटना में अपराधी ने मृतक के शरीर पर कई बार चाकू से हमले किए थे. पूरी घटना लूटपाट के दौरान दिया जाने की जताई जा रही है आशंका. वही घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़ दिए गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण कुमार डीएसपी टाउन सीमा देवी और FSL की टीम, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके उमड़ी स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मृतक की पहचान मोहम्मद मुमताज आलम 37 वर्ष के रूप में किया गया है पहचान जो कि वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में बतौर पीआरएस के पद पर कार्यरत थे, इस घटना के बाद परिजन में चित्कार मची हुई है.
मामले को लेकर के सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि आज हत्या की एक घटना हुई है। घटना को करीब तीन बजे के आस पास में दिया गया है।प्रथम दृश्य मामला घर में घुसकर लूटपाट की आशंका जताई जा रही है मृतक वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत थे। कुछ सामान भी गायब हैं घर में उसके साथ अलग कमरे में पत्नी और तीन बच्चे थे FSL की टीम और टेक्निकल टीम की मदद लिया जा रहा है सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है।मौके से हत्या में इस्तेमाल एक बड़ा चाकू बरामद किया गया है हत्यारे ने हत्या करने के लिए चाकू में कपड़े का उपयोग किया है।
बाइट :- कोटा किरण कुमार सिटी एसपी मुजफ्फरपुर