रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगड़िया -सिसुआ गाँव में कोसी नदी का तेज़ तटीय कटाव, जनसुरक्षा पर संकट – जिलाधिकारी के पत्र पर प्रधान सचिव ने दिए तत्काल निरीक्षण व तकनीकी जांच के निर्देश
गोगरी प्रखंड अंतर्गत सिसुआ गाँव में कोसी नदी के दाहिने तट पर लगातार हो रहा भीषण कटाव स्थानीय लोगों के लिए गंभीर संकट बनता जा रहा है। नदी के प्रवाह में तेजी से हो रहे परिवर्तन के कारण तटवर्ती क्षेत्र तेजी से कट रहा है, जिससे रिहायशी इलाकों और कृषि भूमि पर खतरा मंडरा रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-02 (FCD-2), खगड़िया के अभियंताओं को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया। अभियंताओं द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2025 को स्थल का निरीक्षण किया गया और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। इसी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना को तत्काल पत्र प्रेषित कर शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की गई।
निरीक्षण से प्राप्त मुख्य जानकारियाँ:
कोसी नदी द्वारा दाहिने तट पर लगभग 25 फीट ऊँचाई तक ऊर्ध्वाधर कटाव किया जा रहा है।कटाव स्थल से मात्र 60 मीटर की दूरी पर ग्रामीण सड़क स्थित है, जो संपर्क व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आसपास की रिहायशी बस्तियाँ, खेत और जनसंपत्ति खतरे की जद में आ गई हैं।जिलाधिकारी की तत्परता और उच्चस्तरीय कार्रवाई:
जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने इसे गंभीर आपदा की आशंका मानते हुए प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार को शीघ्र समाधान हेतु पत्र भेजा।
पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव द्वारा तत्काल निर्देश जारी किए गए कि ड्रोन के माध्यम से सिसुआ गाँव की ताज़ा तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए और उसे विभाग को भेजा जाए ताकि स्थिति का समुचित आकलन किया जा सके।