छात्र संगठन आइसा ने जैन कॉलेज प्राचार्य के कक्ष में किया तालाबंदी!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आरा/शुक्रवार को छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में जैन प्राचार्य कक्ष में एकदिवसीय तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया कॉलेज के मुख्य द्वार से नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष पहुंच वही सभा में तब्दील हो गया इस ताला बंदी के माध्यम से 15 सूत्री मांगों को प्राचार्य के समक्ष रखा गया सभा का संचालन आइसा जिला कमिटी सदस्य सनोज चौधरी ने किया सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव ने कहा कि जैन कॉलेज पूरे शाहाबाद का प्रतिष्ठित कॉलेज है लेकिन कॉलेज का भवन और क्लास रूम जर्जर है कही कैंपस में पीने का पानी की संकट है यही नहीं कई ऐसे विभाग है जो बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है और बरसात के दिनों में बारिश हो तो नरकीय स्थिति बन जाती है वही कॉलेज अध्यक्ष चंदन दास ने कहा कि कॉलेज के भीतर में लगातार अवैध असूली का मामला सामने आ रहा है लेकिन अवैध असूली पर रोक नहीं लग रहा यही नहीं कैंपस के भीतर में लंपटों का आड़ा बना हुआ है एक तरीके से लंपटों को रोकने के बजाय उसको संरक्षण देने का काम कर रही है कॉलेज प्रशासन ऐसे कार्यों को बर्दास्त नहीं करेगा आइसा महिला कल्पना चावला छात्रावास 8 वर्षों में अभी तक क्यों चालू नहीं हुआ ये क्या दर्शाता है यहां के प्राचार्य कॉलेज के विकास और छात्र छात्राओं के पढ़ाई के लिए क्या सोच रखते है दुर्भाग्य की बात है कि कॉलेज के एक ऐसे भ्रष्ट प्राचार्य मिला जो कॉलेज को नरकीय स्थिति बनाने में सफल रहे l आंदोलन के माध्यम से उठाए गए सवाल 1. जर्जर भवन तथा क्लास रूम का निर्माण करो 2. उर्दू विभाग में कर्मचारियों की नियुक्ति करो 3. स्नातक सत्र 2023-27 का नामांकन शुल्क वापस करो l 4. हेल्थ सेंटर लंबे समय से बंद है तत्काल चालू कर नियमित डॉक्टरो को सेवा देने का गारंटी करो l 5. कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मियों की सुची जारी कर उनके जिम्मेवारी स्पष्ट किया जाए l इस तरह के मुरे 15 मांगो को लेकर कॉलेज में तालाबंदी किया गया 2 घंटा तक रहा प्राचार्य कछ में तालाबंदी घंटों धूप में खड़े रहे प्राचार्य सारे मांगो को 1 माह में पूरा करने का आश्वासन दिया गया इसके बाद तालाबंदी खत्म हुआ जिसमें शामिल रहे कॉलेज सचिव विवेक कुमार , जिला सहसचिव रौशन कुशवाहा, मनीष कुमार ,शनिदेवल, नीतू यादव, नेहा कुमारी, सौरभ, हरिओम, अनूप, सुमित, आनंद, आयुष, विक्की ,राहुल, सुगन, छोटी सहित कई लोगों मौजूद रहे l

15 सूत्री मांगे इस प्रकार रही-

  1. जर्जर भवन तथा क्लास रूम का निर्माण करो l
  2. वर्षों से बनकर तैयार कल्पना चावला महिला छात्रावास को जल्द चालू करो l
  3. सभी विभागों का अपना स्वतंत्र शौचालय और शुद्ध पेयजल व आरो मशीन लगाने की गारंटी करो l
  4. उर्दू सत्र 2023 – 27 के एसी. एसटी. छात्र तथा सभी समुदाय के छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस करो l
  5. नामांकन के 15 दिन बाद सभी छात्र छात्राओं का आईडी कार्ड निर्गत करने के समय सीमा तय किया जाए l
  6. CLC का शुल्क भुगतान चालान को छात्र छात्राओं को प्रिंट देने की गारंटी करे l
  7. कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की सुची जारी कर उनके जिम्मेवारी स्पष्ट किया जाए l
  8. अवैध असूली पर रोक लगाया जाए तथा वैसे कर्मचारियों पर करवाई किया जाए l
  9. कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए l
  10. गर्ल्स कॉमन रूम के भवन जर्जर है पुनः निर्माण किया जाएं और आरो मशीन खराब है नए मशीन लगाया जाए तथा बड़ा बड़ा घास लगा हुआ है उसको सफाई कराया जाए l
  11. पुस्तकालय में नई प्रकाशन के किताब मंगाया जाए तथा नियमित खोला जाए l
  12. हेल्थ सेंटर लंबे समय से बंद है उसको तत्काल चालू कर नियमित डॉक्टरो को सेवा देने का गारंटी किया जाए l
  13. कैंपस में नए चापाकल का निर्माण करो l
  14. छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग काउंटर का व्यवस्था किया जाए l कॉलेज सचिव – विवेक कुमार

Join us on:

Leave a Comment