श्रावणी मेला में महज सात दिन शेष, कांवरियों का आना शुरू!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी

श्रावणी मेला में महज सात दिन शेष, कांवरियों का आना शुरू, बिजली,पानी, नहीं मिलने पर शहर वासी एवं कांवरियों को हुई परेशानी/कोंग्रेस के भावी विधायक प्रत्याशी अशौक कुमार सिंह

भागलपुर सुल्तानगंज* विश्व श्रावणी मेला में महज सात दिन शेष होने पर कोंग्रेस के भावी विधायक प्रत्याशी अशौक कुमार सिंह ने अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर नमामि गंगे घाट, अजगैबीनाथ गंगा घाट एवं मेला क्षेत्र का निरक्षण कर जायजा लिया/साथ ही बाहर से आनेवाले कांवरियों से श्रावणी मेला में होनेवाले सुविधा के बारे में बातचीत किये/इस दौरान कोंग्रेस के भावी विधायक प्रत्याशी अशौक कुमार सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को श्रावणी मेला तैयारी को लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिया गया/इस बार श्रावणी मेला महज सात दिन शेष बचे हैं जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है जो यह कार्य एक से दो माह पहले होना चाहिए/ लगातार बिजली कटने से लोगों को पानी कि क़िल्लत, सड़क व नाला निर्माण कार्य भी नहीं होने पर कांवरियों को एवं शहर वासियों को काफी परेशानी हो रही/शहर में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, गंगा घाट में चेंजिंग रूम भी नहीं बनाया गया है, महिला कांवरियों को काफी परेशानी हो रही,इन सभी समस्या पर जिला पदाधिकारी से बातचीत कर दुर करने की बात कही,ंऔर कहा विधायक एवं सांसद को भी ध्यान देनी चाहिए, श्रावणी मेला को भी राष्ट्रीय मेला का दर्जा अबतक नहीं दिया गया है/इस दौरान दर्जनों कांवरिया एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे

Join us on:

Leave a Comment