रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग द्वारा डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन रमन इमेजिन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, राजेन्द्र नगर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों ही क्षेत्रों के समर्पित पेशेवरों के योगदान को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा द्वारा “कॉल टू ऑर्डर” के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष सिन्हा ने सेवा आधारित व्यवसायों के महत्व को रेखांकित किया। पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन डॉ. राकेश प्रसाद ने रोटरी की परंपरा और उद्देश्य का परिचय दिया, वहीं पीपी रोटेरियन डॉ. शंकर नाथ ने दिन की विशेषता पर प्रकाश डाला।
सभी चयनित डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का क्रमशः परिचय एवं सम्मान किया गया। दोनों वर्गों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विचार रखे, जिससे कार्यक्रम में भावनात्मक जुड़ाव और गहराई आई। रोटेरियन बी के श्रीवास्तव कन्वेनर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
पीपी रोटेरियन डॉ. दीप्ति सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन भी उन्हीं के द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया।
इस अवसर पर आईपीपी रोटेरियन राज किशोर सिंह, सचिव रोटेरियन नितेश मिश्रा, पीपी रोटेरियन डॉ. राकेश कुमार, रोटेरियन डॉ. सुजीत कुमार, पीपी रोटेरियन किरण कुमारी, पीपी रोटेरियन एस.एन. सिंह, रोटेरियन आशीष कुमार, रोटेरियन निरंजन कुमार, रोटेरियन शैलेश कुमार, रोटेरियन गोविंद एवं रोटेरियन डॉ. सुषमा कुमारी सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
रोटरी क्लब सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त करता है, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल और यादगार बन सका। रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ( अध्यक्ष – 25 – 26 ) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।