मोतिहारी में गहना चोरी कांड का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने आधा दर्जन बदमाश को दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

मोतिहारी में गहना चोरी कांड का पर्दाफाश
बड़ी खबर मोतिहारी से है, जहां पुलिस ने गहना चोरी के एक बड़े कांड का सफल उद्भेदन करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मलाही थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना के बाद गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को धर-दबोचा और लाखों के गहने बरामद किए हैं। आपको बता दे दिनांक 15 जून 2025 को मलाही बाजार निवासी रतनेश कुमार के घर से गहना चोरी की घटना सामने आई थी। पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल कुल 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी गए गहनों को गला हुआ और नव-निर्मित रूप में बरामद भी किया गया। इस कार्रवाई से मोतिहारी पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच पाना नामुमकिन है। इलाके में इस कार्रवाई के बाद लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

बाइट :—— रंजन कुमार, डीएसपी।

Leave a Comment

और पढ़ें