रिपोर्ट- सुमित कुमार
तारापुर विधानसभा में ग्रामीण सड़कों के विकास को लेकर मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का जनसंवाद, 72.66 करोड़ की लागत से बन रही हैं 55 सड़कें
प्रशांत किशोर के सवाल पर कुछ नही बोले मंत्री
मुंगेर ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को तारापुर प्रखंड परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने विधायक राजीव कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता चंद्रहास कुमार, एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जनसंवाद करते हुए कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण सड़कों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास की नई रेखा खींच रही है।मंत्री ने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 55 सड़कों की 80 किलोमीटर लंबाई पर कार्य किया जा रहा है, जिसपर 72.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से 40 सड़कों का कार्यारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 मई को किया जा चुका है।इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत क्षेत्र में 246 मीटर लंबाई के छह पुलों के निर्माण हेतु 22.45 करोड़ रुपये, नाबार्ड योजना से एक पुल (68.48 मीटर) पर 9.58 करोड़ रुपये और एक सड़क (2.75 किमी) पर 6.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।2025-26 में तारापुर क्षेत्र में चार नई सड़कों (7.44 किमी) के निर्माण पर 14.75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों से पटना की दूरी अधिकतम 5 घंटे में और भविष्य में 4 घंटे में तय की जा सके।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बिहार का बजट अब 3.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है। राज्य में प्रतिदिन 8400 मेगावाट बिजली खपत हो रही है, और 9 लाख से अधिक छात्राएं परीक्षाएं पास कर प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर रही हैं।विधायक राजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री की “प्रगति यात्रा” का जिक्र करते हुए कहा कि विकास कार्यों की निगरानी और स्वीकृति खुद सीएम ने की। उन्होंने जनता से पुनः समर्थन मांगते हुए कहा कि उन्होंने “तारापुर का बेटा बनकर सेवा की है।”कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गीत से हुआ, मंच पर जदयू, भाजपा, लोजपा सहित एनडीए के अनेक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा एक हजार से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अभियंता चंद्रशेखर ने किया।
बाइट-डॉ. अशोक चौधरी ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री
बाइट-राजीव कुमार सिंह विधायक




