रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियो में हुई मुठभेड़..बीस कांडों के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली..दोनो को पैर में लगी गोली..सीएसपी लूटकांड में पुलिस ने किया था गिरफ्तार.. पकड़े गए अपराधियो पर 50 हजार का था इनाम..छह दिनों में दूसरा इनकाउंटर..दोनो को पुलिस अभिरक्षा में चल रहा इलाज
बिहार में पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई सामने आई है..पुलिस ने दो अपराधियो को इनकाउंटर कर दिया.. पुलिस और अपराधियों के बीच बड़ी मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है..दो दर्जन से अधिक लूट कांड को अंजाम देनेवाले दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. दोनो का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है..दोनो अपराधी की पहचान कुख्यात सुरज सहनी और निरज ठाकुर के रूप में हुई है..दोनो अपराधी को सीएसपी लूटकांड में गिरफ्तार किया गया है..इनके खिलाफ बीस कांड थाने में दर्ज है. लूट और आपराधिक घटना को अंजाम देते थे..सूचना मिलने के बाद एसएसपी सुशील कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुच कर छानबीन की..दोनो अपराधियो से पूछताछ की..अपराधियो का इनकाउंटर पारू इलाके में हुई है..
दरअसल 24 जून को मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में लूट की दो वारदात हुई थी दो घंटे में सीएसपी केंद्र से चार लाख की लूट हुई थी.. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था.. लेकिन दोनों पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले.. बाद में पुलिस को उनके चौर में छिपे होने की खबर मिली.. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों पर फायरिंग की.. सूरज सहनी और नीरज ठाकुर को पैर में गोली लगी है.. दोनों पर मुजफ्फरपुर जिले में 50 हजार और मोतिहारी जिले में 25 हजार इनाम घोषित है..
जानकारी के अनुसार पारु थाना क्षेत्र के टरमा मझौलिया चौर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई.. लूट कांड में दोनो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया था..पुलिस दोनो की तलाश कर रही थी.. गिरफ्तार करने के बाद दोनों कुख्यात अपराध कर्मियों को पुलिस अपने साथ थाने ले जा रही थी. इस बीच अपराधी शौच जाने के लिए गाड़ी रुकवाई.. दोनो पुलिस को धक्का देकर भाग गया..पुलिस सर्च अभियान चलाने लगी ..पुलिस जैसे ही पहुंची दोनों अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई..इस दौरान दोनों अपराधी के पैर में गोली लग गई..
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि दो अपराधी सूरज सहनी और नीरज ठाकुर के द्वारा लगातार लूट के घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था.. दोनों को थाना ले जाया जा रहा था ..इस दौरान शौच के लिए बोले उसी क्रम में पुलिस को धक्का देकर भाग गए इसके बाद जिले में नाकाबंदी की गई दोनों को चौर में छिपे होने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई ..गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची तो अपराधी फायरिंग शुरू कर दी.. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की..दोनो को पैर में गोली लगी है.. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
बता दे की मुजफ्फरपुर में इन दोनों अपराधी घटना बढ़ गई है लूट ,हत्या,चोरी और छिनतई की घटना से लोग भयभीत है
बाइट-सुशील कुमार,एसएसपी