रिपोर्ट- अमित कुमार
लोकेशन.पटना
पटना पुलिस ने हत्या की नीयत से निकले चार अपराधी को गायघाट के पास तीन हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, उनके पास से एक जर्मनी मेड पिस्टल एक सेमि ऑटोमेटिक पिस्टल और एक देशी मेड पिस्टल बरामद हुआ है, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है जिससे 98 जिंदा कारतूस मिला है, मोस्टवांटेड नामी अजय वर्मा की भी गिरफ्तार किया गया है .अजय वर्मा के ऊपर 28 केश बिभिन्न थाना में दर्ज है ,बांकी अपराधियो में पुटन सिंह है इन्ही के यहां हथियार मिला है .उनके अलावा अजय वर्मा,अमित कुमार,सबीर आलम को गिरफ्तार किया गया है.
पटना ssp कार्तिकेय शर्मा