बिहार की राजनीति पिछले 20 सालों में बदली है, अब जो बिकास करेगा वही राज करेगा – शाहनवाज़ हुसैन!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

: – पटना भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो बिहार में तरक्की की बात करेगा वही बिहार में राज करेगा वहीं लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद में परिवारवाद है परिवार में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष होना चाहिए परिवार में भी मुख्यमंत्री पद होना चाहिए परिवार में ही उम्मीदवार होना चाहिए
हम लोगों ने एनडीए में मिलकर बिहार को तरक्की के रास्ते ले गए हैं प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार को जहां एक तरफ सौगात देने में जीते हैं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार डेवलप के लिए सड़क निर्माण पूर्ण निर्माण अभी पेंशनधारियों के लिए 400 से बढ़कर 1100 रुपए कर दिया गया है तोता राखी किसे कहते हैं
बाइट : – सहनवाज़ हुसैन bjp नेता

Join us on:

Leave a Comment