परम्परागत शिल्प को प्रोत्साहन के लिए सत्यापन कार्य सम्पन्न!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना द्वारा प्रशिक्षण सत्र जुलाई से दिसम्बर 2025 में नामांकन हेतु दिनांक 23.06.2025 को दस्तावेज़ सत्यापन एवं व्यवहारिक परीक्षा का आयोजन संस्थान परिसर में सफलतापूर्वक किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न हस्तशिल्प शाखाओं के लिए लगभग …. अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। विशेष रूप से मधुबनी पेंटिंग शाखा में सीटों की निर्धारित संख्या से अधिक छात्रों की उपस्थिति के कारण, व्यवहारिक परीक्षा का आयोजन भी उसी दिन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जो अभ्यर्थी किसी कारणवश 23 जून को दस्तावेज़ सत्यापन में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, उन्हें एक अंतिम अवसर के रूप में 24 जून से 30 जून 2025 तक का समय प्रदान किया गया है, ताकि वे निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर सकें।

इस प्रक्रिया के सफल आयोजन हेतु संस्थान के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग-अलग शाखाओं में दायित्व सौंपा गया था। सभी कर्मियों ने पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ दस्तावेज़ सत्यापन कार्य को संपन्न किया।

संस्थान प्रशिक्षणार्थियों को परंपरागत शिल्पों में दक्ष बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध है।

Join us on:

Leave a Comment