:- रवि शंकर अमित/ गोविंद कुमार
– पटना के मध्य निषेध विभाग के द्वारा दी गई सूचना के आलोक में बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना के द्वारा भारी मात्रा में कैन बियर जप्त की गई है ये बियर मध्य निषेध विभाग पटना के द्वारा दी गई सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं उनकी टीम ने बरामद की है, थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने कई टीमें बनाई और पेट्रोलिंग शुरू किया उसकी खोज शुरू की दरअसल डाक पार्सल वैन शराब ढूलाई की सूचना थाना को मिली थी, इसके बाद डाक पार्सल वैन खोजा जाने लगा इसी क्रम में NH 31 पर हाथीदह बाईपास से डाक पार्सल वैन को जप्त किया गया वहीं पुलिस को देखते ही चालक फरार होने की कोशिश करने लगा जिसे दबोच लिया गया दोनों को जब थाने लाया गया तो वहां इस दौरान खोलने पर सब की आंखें फटी रह गई उसमें नीचे से ऊपर तक सैकड़ो कार्टून कैन बियर पाए गये जिसे बाद में जब काउंट किया गया तो कुल मिलाकर यह 2568 लीटर थे जबकि इनकी संख्या कुल मिलाकर साढ़े 5 हजार से अधिक थी, शराब की बरामदगी कई बार हुई है लेकिन केन बीयर की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी पहली बार हुई है! गिरफ्तार बदमाश ने बताया की वो इसे देवघर से ला रहा था और इसे राजधानी पटना में खपाने की योजना थी!
Byte :- दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह