रिपोर्ट-अमित कुमार!
लालू यादव को माफी मांगनी चाहिए – सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रोहतास के शिवसागर में मीडिया से बात करते हुए राजद और कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का लगाया गंभीर आरोप, कहा – लालू यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।
बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर निशाना साधा।
सम्राट चौधरी ने कहा – “राजद और कांग्रेस हमेशा से बाबा साहेब का अपमान करती आई हैं। लालू प्रसाद यादव को उनके द्वारा किए गए अपमान पर देश से माफी मांगनी चाहिए। ऐसे नेता अहंकारी हैं और उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।”
बयान के बाद बिहार की राजनीति में गरमाई बहस, आरजेडी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार।