नेपाल निर्मित शराब के साथ एसएसबी ने महिला समेत पांच तस्कर को किया गिरफ्तार, 53 लीटर शराब जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पऱ सुरक्षा कारणो से मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सीमा चौकी कमला द्वारा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब के साथ 4 महिला तस्कर समेत 5 तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर की सीमा चौकी कमला के जवानों ने नेपाल से भारत में हो रही शराब की तस्करी के विरुद्ध दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान उक्त सफलता प्राप्त की है। इन कार्रवाइयों के दौरान कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 4 महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं, इन तस्करो से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब जब्त की गई है ।
पहला सफलता लगभग 10. 30 बजे, सीमा चौकी कमला के जवानों द्वारा नियमित गश्त के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 270/13 से लगभग 800 मीटर अंदर भारत की ओर दो तस्करों को नेपाल निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गीता देवी, 65 वर्ष, पत्नी स्वर्गीय राजकुमार महतो, गांव लहरियासराय, जिला दरभंगा।
शिभु कुमार, 24 वर्ष, पिता स्वर्गीय राजकुमार महतो, गांव लहरियासराय, जिला दरभंगा।
दोनों तस्कर के पास से गौरब सोफी ब्रांड की कुल 78 बोतलें, 300 एम एल, कुल 23.4 लीटर नेपाल निर्मित शराब जब्त की गई है ।
वही दूसरे कार्रवाई में समय लगभग 1.36 बजे विशेष गश्त के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 270/15 से लगभग 300 मीटर अंदर भारत की ओर तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जो नेपाल से भारत में शराब की तस्करी कर रही थीं। इनके पास से गौरब सोफी ब्रांड की 177 बोतल, 300 एम एल, कुल 53.1 लीटर नेपाल निर्मित शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार महिला तस्करों की पहचान
किरण देवी, 25 वर्ष, पति रामकिशोर सिंह, गांव बलहा, थाना राजनगर, जिला मधुबनी।
उर्मिला देवी, पति श्याम सैनी, गांव लक्ष्मीपुर, थाना राजनगर, जिला मधुबनी। रेणु देवी, 25 वर्ष, पति सुरिंदर सैनी, गांव हायाघाट, जिला दरभंगा के रूप मे किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों और जब्त शराब को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाना जयनगर को सौंप दिया गया है।

विवेक ओझा, उप कमांडेंट (प्रचालन) एस एस बी ने इन सफल कार्रवाई में भाग लेने वाले सभी जवानों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा है कि सशस्त्र सीमा बल तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई हेतु कटिबद्ध है। सीमा सुरक्षा बल की ऐसी कार्यवाहि से तस्करों के मनोबल को तोड़ने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें