बेगूसराय- दो बाइक की सीधी टक्कर, एक की मौत, 3 की हालत नाजुक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने भीषण टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के समीप की है। मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर कल्याणपुर गांव के रहने वाले मनोज दास का पुत्र रोहन कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि रोहन कुमार अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोहम्मदपुर चौक पर भीषण टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि रोहन कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल अवस्था में सभी लोगों को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है। वहीं रोहन कुमार की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना के संबंध में नयागांव थाना के पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र सिंह ने बताया है कि मोहम्मदपुर चौक पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भीषण टक्कर हो गया। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस को दी।मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से गिरफ्तार भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट- परिजन
बाइट- उपेंद्र सिंह, पुलिसकर्मी

Leave a Comment

और पढ़ें