बाढ़- करंट लगने से युवक की मौत, माँ की मजदूरी कर करता था देखभाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित/गोविन्द कुमार!

बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में एक युवक की विधुत स्पर्शाघात से मौत हो गई। युवक शादी-विवाह में हलवाई का काम करता था। मृतक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के गोपीनाथ वार्ड नंबर 14 निवासी विनोद राम का पुत्र सुमित कुमार (22) के तौर पर हुई है।

ममेरा भाई गौतम कुमार ने बताया कि युवक बख्तियारपुर स्थित विक्की प्रेस के मकान में हलवाई का काम करने आया था। जहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए नहीं ले जाया गया और डेथ बॉडी को घर से बाहर निकाल कर रास्ते पर छोड़ दिया गया। जिनके यहां मृत्यु हुई उनके पास पहुंचने पर हमलोगों से अभद्रता की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

वहीं मृतक के परिजनों की मांग है कि उन्हें 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। युवक परिवार में इकलौता कमाने वाला था, एक भाई पढ़ाई करता है, दो भाई में वह छोटा था।

अनुमंडल क्षेत्र में एक भी शव वाहन नहीं होने से पीड़ित परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पोस्टमार्टम के लिए डेथ बॉडी को एंबुलेंस से नहीं ले जाया जाता है। पुलिस और पीड़ित परिजन मिलकर निजी वाहन से घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाते हैं।

वही मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी से इस मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया।

Byte – रोती बिलखती माँ

Leave a Comment

और पढ़ें