रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल :- सुपौल ज़िले के किशनपुर प्रखंड प्रमुख और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व ज़िला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव आज पटना में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा, “यह मेरे लिए केवल एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि एक संकल्प है—सिस्टम में बदलाव लाने का, समाज को नई दिशा देने का और बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं आदरणीय प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा तथा जन सुराज पार्टी को सुपौल ज़िले में और अधिक सशक्त, संगठित और जनप्रिय बनाने का भरसक प्रयास करूंगा।”
श्री यादव ने स्वयं को जन सुराज की विचारधारा का सच्चा सिपाही बताया और कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा ही उनके राजनीतिक जीवन के मूल मूल्य हैं। उन्होंने सभी से जन सुराज के इस आंदोलन को गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचाने की अपील की।