संवाददाता :- विकास कुमार!
:- सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र मे एक शादीशुदा युवती ने गले मे फाँसी लगा कर खुदखुशी कर ली। मृतका के पिता ने बताया कि मेरे डांट के बाद गुस्से मे आकर आत्महत्या कर लिया। हाँलाकि पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी है। मृतका की पहचान पूर्णिया जिले के बोरनेसर हनुमाननगर निवासी विकास शर्मा की 21 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के रूप मे हुई है। मृतका मायका सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र बैठमुसहरी पंचायत अंतर्गत बसनही वार्ड 05 मे पड़ता है। मृतका की शादी सवा साल पहले हुई थी और वह बीते डेढ़ महीने से मायके मे रह रही थी। मृतका के पिता बिमल शर्मा ने बताया कि मेरी इकलौती बेटी की शादी बीते 21 नवंबर 2024 को करवाये। इसके बाद वो सुसराल मे रहने लगी। लेकिन उसका पति दिल्ली में मजदूरी किया करता था। डेढ़ महीने पहले वह घर आया। इसके बाद वह मायके चली आयी और रहने लगी। पिता ने कहा कि पति से कोई अनबन नहीं थी, मेरी बेटी का एक युवक से नायजाज रिश्ता बन गया। जिसको लेकर मैंने काफी समझाया कि उस अनजान युवक से दूर रहो। लेकिन इसी बात को लेकर मैं बेटी को जब डांटा उसने गुस्से में आकर खुदकुशी कर ली।
BYTE :- मृतका के पिता बिमल शर्मा।