सांसद व जिला प्रसासन ने वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र उपकरण एवं उपस्कर देने हेतु लगाया जांच शिविर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार ₹

जमुई सांसद एवं मुंगेर जिला प्रसासन की पहल पर वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र उपकरण एवं उपस्कर देने हेतु जांच परीक्षण शिविर का आयोजन

-राष्ट्रीय वयो श्री आरभीवाई एवं एडीप योजनांतर्गत दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र उपकरण एवं उपस्कर देने हेतु मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जांच परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया।  जमुई के सांसद अरुण भारती के पहल पर आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया सामाजिक, न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ,रीजनल मार्केटिंग सेंटर कोलकाता एवं जिला प्रशासन मुंगेर के तरफ से एलिम्को टीम के विशेषज्ञ डॉ सौम्य रंजन साहू डॉ ज्ञानेंदु कुमार सिंह डॉ तुलसीदास, सहायक कर्मी गुलाबचंद ऋषि कुमार आकाश गौतम ने जांच किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के निगरानी में परीक्षण शिविर संपन्न कराया गया।      बीडीओ ने बताया कि 156दिव्यांग का पंजीकरण किया गया। परीक्षण में 123 उपस्कर लेने योग्य मिले। कान से संबंधित 15 और दांत से संबंधित आठ  शेष अन्य प्रकार के विकलांग थे। सभी को दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 45 -60 दिनों में विधिवत शिविर लगाकर सभी को उपस्कर दिए जाएंगे। समाजसेवी पप्पू एजाज और समाज कल्याण विभाग की नाजनीन खातून भी सहायक रुप मे मौजूद थे। राष्ट्रीय सचिव लोजपा आर मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद अरुण भारती की अनुशंसा पर तारापुर में दिव्यांगजनो को कृत्रिम सहायक उपस्कर एवं यंत्र निशुल्क उपलब्ध कराए जाने की अनुशंसा की गई थी।

बाइट-डॉ ज्ञानेंदु कुमार
बाइट-नाजनीन खातून बुनियाद केंद्र प्रबंधक

Leave a Comment

और पढ़ें