:- रवि शंकर अमित!
– खबर मोकामा के मकर मध्य विद्यालय से सामने आ रही है जहां मिड डे मील खाने के दौरान गुरुवार को 400 से 500 की संख्या में बच्चे बीमार हो गए,शुरुआत में बच्चे की संख्या 100 बताई गई जिन्हें मोकामा रेफरल अस्पताल में इलाज करवा कर छोड़ दिया गया लेकिन धीरे-धीरे समय बीत रहा था रात होती जा रही थी और बच्चों की तबीयत बिगड़ती जा रही थी लिहाजा एम्बुलेंस कम पर गए और मालवाहक पिकअप से उठाकर 400 से 500 बच्चों का इलाज अस्पतालों में करवाया गया, ग्रामीणों और बच्चों ने बताया की भोजन में साँप गिर गया था और उसे पका दिया गया, अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ और मोकामा रेफरल अस्पताल की बेड कम पड़ गई तो ग्रामीणों के अनुसार जो दावा ग्रामीण कर रहे हैं कि 400 से 500 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया वहीं 400 बच्चों का इलाज के बाद भी गांव में ही एक मंदिर में झाड़ फूँक करवाया गया,अभी डॉक्टर ने बच्चों को आराम करने की सलाह दी है वहीं डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी कोई लक्षण प्रतीत नहीं हुई जिससे यह कहा जा सके कि सांप का ही विष था लेकिन बच्चों की तबियत जरूर बिगड़ी हुई थी, वहीं जिन बच्चों ने भोजन में साँप देखा उन्होंने ही सभी को इसकी जानकारी दी, फिलहाल अभी सामान्य हालत है बच्चों का उन्हें दवा दे दी गई है, इलाज कर दिए गए हैं लेकिन इस घटना के बाद मेकरा गाँव का माहौल काफी तनावपूर्ण है,लिहाज सुबह-सुबह एसडीएम शुभम कुमार भी पहुंचे स्कूल प्रबंधन से वार्ता की बच्चों से बात की और घटनाक्रम का जायजा लिया,स्थिति पर प्रशासन की भी नजर बनी हुई है और हम भी आप तक इस खबर पर पल पल की अपडेट पहुँचाते रहेंगे!
Byte :- डॉक्टर
Byte :- बच्चे (प्रत्यक्षदर्शी )
Byte :- अभिभावक