रिपोर्ट- मनोज कुमार!
गरीबों को मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ. डीएम जिलाधिकारी ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण अलग अलग विभागों में विकास कार्यों की समीक्षा Anchor केंद्र व राज्य सरकार के तरफ से चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों को मिले. इसके लिए प्रशासन को सक्रिय होकर काम करने की जरूरत है. यह बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गुरूवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहीं. इस दौरान डीएम ने बीडीओ कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों से अलग अलग विकास कार्यों के बारे में जायजा लिया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक सभी योजनाओं के बारे में बारिकी से जानकारी लेते हुए जायजा लिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय आने के पहले डीएम ने पकडिया के वार्ड संख्या ग्यारह में मसरूम खेती प्लांट पहुंचे और खेती के बारे में विधवत जानकारी ली. साथ ही बैकुठवां के जयनगर में भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. डीएम ने एससी व एसटी जाति समुदाय, पीएम आवास सहित कई योजनाओं के बारे में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह से पूछताछ किया. इस दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घंटों अधिकारियों और कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा. मौके पर वरीय समर्हता रोचना माधूरी, निधि राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ अलका कुमारी, बीईओ रेयाज अहमद, बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीओ रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे
Byte _जिला अधिकारी दिनेश कुमार राय




