पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, ASI गंभीर रूप से जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमन कुमार

बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में हुई इस घटना में जमादार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। तो वहीं 10 पुलिसकर्मी को हल्की चोट लगी है।

घटना की जानकारी के अनुसार, टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद से आए चार युवकों को किसी विवाद के चलते बंधक बना लिया था। आपातकालीन सेवा 112 को इसकी सूचना मिली। कौआकोल पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में जमादार अरुण कुमार रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गए और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. विक्रम कुमार के अनुसार अरुण कुमार की स्थिति गंभीर है।

जमादार अरुण कुमार रावत ने बताया कि करीब 2000 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस को बिना बंधकों को छुड़ाए वापस लौटना पड़ा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पुलिस ने गांव में छापेमारी शुरू कर दी है। हमला करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें