पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले में क्राईम का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अपराधी घटनाओं में वृद्धि होने से जिले के लोग दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं राजा मामला जहानाबाद जिला मुख्यालय के मौर्य नगर मोहल्ले की बताई जा रही है जहां
बुधवार की सुबह आर्मी जवान के पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है हालांकि, घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर मोहल्ले की है. घायल महिला को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल महिला शिवशंकर कुमार की पत्नी पुष्पा देवी बताई जा रही है.
इस घटना के बाद घर के पीछे से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने पति और बच्चे के साथ घर में थी. इस संबंध में मकान मालिक ने बताया कि अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जग गए. इतने में रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर वह नीचे आये तो देखा कि महिला के चेहरे पर गोली लगी है. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि वह मूल रूप से अरवल जिले के तकियापर गांव के रहने वाले है और पिछले ढाई-तीन सालों से शहर के मौर्य नगर मोहल्ले में जदयू नेत्री के घर किराये के मकान में रहते है. इधर घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आर्मी जवान के पत्नी को किसी ने खिडकी से गोली मार दिया है. घर के पीछे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि घटना के कारण स्पष्ट नही हो पाया है. उन्होंने यह भी बताया कि पति पत्नी में हमेशा विवाद होता रहता था. एक दिन पहले ही आर्मी जवान छुट्टी लेकर घर आया था. घटना के बाद फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया और मामले की छानबीन की जा रही है. सुबह-सुबह घटी इस घटना ने पुलिस प्रशासन से लेकर आम जनों के बीच यह सवाल पैदा कर दिया है कि आखिर जहानाबाद में अपराधिक घटना कब रुकेगी