वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस में धूमधाम से कुँवर सिंह की मानई गई जयंती!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आरा/ 1857 के महान युद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाई गई,बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तो वहीं ज़ीरो माइल स्थित विवि के नूतन परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने भब्य प्रतिमा का अनवारण किया

नये परिसर में टेंट पंडाल से सजाया गया था

बुधवार को विवि के नये परिसर में वीर कुंवर सिंह की भब्य प्रतिमा का अनवारण था, उसके लिये नूतन परिसर के प्रवेश द्वार से सजाया गया था, विवि के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की भीड़ जुटी थी, लोगों में उत्साह था, प्रतिमा को देखने एवम सेल्फी लेने के लिए

विवि के कुलपति ने पूजा पाठ के दौरान प्रतिमा का किया लोकार्पण

विवि के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतरुवेदी ने बुधवार अपराहन में पंडित जी के मंत्रोच्चारण के दौरान प्रशासनिक भवन के सामने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा अनवारण कर लोकार्पण किया, उन्होंने कहाँ  कि अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के लिए 1857 की लड़ाई को स्वतंत्रता का पहला आंदोलन भी कहा जाता है. जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह इस आंदोलन के महानायक थे. 80 साल की उम्र में उन्होंने खुद सेनापति बनकर भारतीय सैनिकों के साथ मैदान-ए-जंग में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. लाख कोशिश के बावजूद भोजपुर लंबे समय तक स्वतंत्र रहा. वीर कुंवर सिंह ने आरा जेल को तोड़कर कैदियों को मुक्त कराया और खजाने पर कब्जा जमाया. आरा के जगदीशपुर में 17 नवंबर 1777 को जन्मे वीर कुंवर सिंह को इतिहास में 80 साल की उम्र में दुश्मनों से लड़ने और जीत हासिल करने के जज्बे के लिए जाना जाता है.

जयंती के अवसर पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी हुए शामिल

नूतन परिसर में बाबू कुँवर सिंह की जयंती पर विवि के अधिकारी एवम कर्मचारियों ने नमन किया, जयन्ति के अवसर पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अलावे कुलसचिव प्रो रणविजय,सीनेट सदस्य संतोष तिवारी,सीनेटर बलराज ठाकुर, डीन अवध बिहारी सिंह, प्रो के के सिंह, डॉ प्रो आनंद भूषण पाण्डेय, डॉ धीरेंद्र सिंह, प्रो कुंदन सिंह, प्रो फलहारी,तो वही विवि के कर्मचारियों में अभिजीत कुमार, अभिमन्यु सिंह समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें