पहलगाम हमले पर पीएम अत्यंत गंभीर, देंगे माकूल जबाब- उपेंद्र कुशवाहा!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार


कश्मीर हमले पर उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया, कहा – प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया, दौरा स्थगित कर लौटे वापस


कश्मीर आतंकी हमले पर बोले राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा – प्रधानमंत्री ने तुरंत लिया संज्ञान, केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बहुत ही ज्यादा गंभीरता से लिया है और अपनी विदेश यात्रा को बीच में ही स्थगित कर वापस लौट आए हैं।”

कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर नजर रख रही है और अधिकारी सक्रिय रूप से स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आगे क्या निर्णय होगा, यह जांच के बाद ही तय होगा।

महागठबंधन की बैठक पर तंज:
महागठबंधन की हालिया बैठक पर उपेंद्र कुशवाहा ने चुटकी लेते हुए कहा,
“महागठबंधन को बैठक करनी चाहिए, सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी करती हैं, लेकिन तेजस्वी यादव के कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा,
“जनता का विश्वास महागठबंधन में नहीं, केवल एनडीए में है।”

चिराग पासवान के चुनाव पर प्रतिक्रिया:
चिराग पासवान के चुनाव लड़ने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा,
“अगर मन है तो जरूर लड़ना चाहिए।”
वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव की रणनीति दोहराने को लेकर उन्होंने कहा कि,
“ऐसी कोई बात नहीं है। हम लोग एनडीए में पूरी तरह एकजुट हैं। ये बातें केवल मीडिया की ओर से उठाई जा रही हैं।”

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर कहा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं, हम लोग उनका स्वागत करेंगे।”

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें